पश्चिम बंगाल को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ की चिंता

Governor Jagdeep Dhankhar's concern about West Bengal

• सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट

• राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जताई चिंता

• केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा WB सरकार के लिए शर्म की बात

• राज्यपाल जगदीप धनखड़ पहले भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा चुके है

पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव से पहले और चुनाव होने के बाद भी हिंसा कहीं न कहीं हो रही है। आज सुबह सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट हुआ है।

https://twitter.com/jdhankhar1/status/1435422173120765954?s=20

एक ट्वीट में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि ”पश्चिम बंगाल में हिंसा कम होने के संकेत नहीं दे ही है। आज सुबह सांसद अर्जुन सिंह के आवास के बाहर बम विस्फोट कानून व्यवस्था कि स्थिति के लिए चिंताजनक है।”

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि पश्चिम बंगाल में सरकार चल रही है या गुंडों और अराजकता की बहार चल रही है। एक के बाद एक जो घटनाएं आ रही हैं वे पश्चिम बंगाल की व्यवस्था और सरकार के लिए शर्म की बात हैं।

विधानसभा में नमाज़ पढ़ने के लिए होना चाहिए प्रेयर रूम : विधायक इरफ़ान सोलंकी

बता दें पश्चिम बंगाल में चुनाव होने के बाद कई जगह पर लोगों के साथ मारपीट हुई और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। यहाँ तक की रेप और लूटपाट भी की गयी। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुद घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात की थी। राज्यपाल कई बार पश्चिम बंगाल को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × four =