UP : भारी बारिश के बीच लोगों की मदद करने में जुटी सरकार

source - google

UP : देश में जगह जगह भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ से कई तस्वीरें सामने आई है जहां राजधानी पानी में डूबा हुआ है। इन सबको देखने के बाद सीएम योगी ने दो दिन 17 व 18 सितम्बर को प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने के निर्देश दिये है।

प्रदेश के कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी मण्डलायुक्तों तथा जिलाधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए है। वरिष्ठ अधिकारीगण क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है। प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जाए इस पर भी ध्यान दिया जाए।

अफगानिस्तान में मानवीय स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय बैठक में विदेश मंत्री

जल-जमाव की स्थिति में प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था करायी जाए। सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को इस आपदा से हुए नुकसान का आकलन करने के भी निर्देश दिए गए है। भारी बारिश की वजह से लोगों को तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार रहत कार्यों से लोगों की मदद करने में जुटी हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen + two =