सरकार का फैसला, किसी होमगार्ड को निकाला नहीं जाएगा

Home Guards salaries

यूपी के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान का बयान किसी भी होमगार्ड को निकाला नहीं जाएगा। सभी होम गार्डों को समायोजित किया जाएगा। औपचारिक रूप से चेतन चौहान का बयान कि उनके पास अभी पत्र का कोई मसला सामने नहीं आया है। अगर ऐसा होता भी है तो मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि किसी की भी नौकरी जानी नहीं चाहिए।

सरकार के लिए बोझ 25 हजार होमगार्ड ?

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सभी होम गार्डों को 675 रुपए दिए जा रहे हैं। बजट की समस्या है, परंतु इस मसले पर आंकड़े इकट्ठे किए जा रहे हैं, और हम मुख्यमंत्री से भी इस पूरे मसले पर बात करेंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से बजट की मांग की जाएगी और आने वाले समय में यह पूरा विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सभी होमगार्ड बेहतर कार्य कर रहे हैं सरकार नौकरी दे रही है किसी की नौकरी छीनी नहीं जाएगी

About Author