कृषि बिल के विरोध में किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है। वहीं आज सरकार और किसान संगठनों के बीच चौथे चरण की चर्चा शुरू हो चुकी है। अब देखना होगा कि दोनों पक्षों के बीच किन बिंदुओं पर सहमति बनती है।
क्या बोले कृषि मंत्री
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार किसानों से लगातार चर्चा कर रही है और मुझे आशा है कि चर्चा के सकारात्मक परिणाम निकलेंगे। चौथे चरण की चर्चा में कोई ना कोई पक्ष जरूर निकलेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने की गृहमंत्री से मुलाकात
आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके घर पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने गृहमंत्री को पंजाब में अपनी स्थिति दोराई है और कहा है कि जल्दी इसका कोई हल निकलना चाहिए और पंजाब के किसानों को भी अपील करता हूं कि हम जल्दी इसका हल निकाले। क्योंकि इसका पंजाब की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर हो रहा है।
अपनी मांग पर अड़े किसान
अभी तक किसान संगठन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव श्रवण सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों में संशोधन से बात बनने वाली नहीं है कृषि कानून रद्द करने के अलावा कोई और चारा नहीं है।