पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री को किया सीज, पकड़े गए संचालक

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक गन्ने के खेत में काफी वक्त से चल रही अवैध असलहा फैक्टरी का खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए दो फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से भारी मात्रा में कुछ बने व अधबने असलहों सहित असलहा बनाने के उपकरणों को भी बरामद किया गया है। दरअसल मुखबिर द्वारा कोतवाली भीरा पुलिस को सूचना मिलने पर भीरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद राघनपुरवा लिंक रोड पुल के पास एक गन्ने के खेत मे छापेमारी कर पुलिस ने मौके पर से कुछ बने तथा कुछ अधबने असलहों सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद किये हैंं।

कांग्रेस ने भाजपा को सवालों में घेरते हुए उठाए महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर सवाल

पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है कुछ लोग भागने में कामयाब रहे पुलिस बाक़ी लोगों की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश दे रही पुलिस ने गिरफ्तार हरिश्चंद्र तथा प्रमोद को जेल भेज दिया है। गिरफ़्तार प्रमोद पहले से ही कई मामलों में वांछित चल रहा था और अब पुलिस ने उसे असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + 15 =