गोंडा: योगी सरकार में बड़ा घोटाला, 400 से अधिक मुर्दो के खाते में सरकारी योजनाओ का पैसा

gonda news
gonda news

गोंडा। देश के प्रधानमंत्री ने गरीब किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ देने की घोषणा की थी। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में इसके नाम पर एक बड़े घोटाले का मामला गोंडा जिले से सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में सौ से अधिक अपात्र योजना का लाभ ले रहे है। विभागीय जांच में इसका खुलासा हुआ है कि जिले में प्रधानमंत्री सम्मान निधि में 165 अपात्र गलत तरीके से लाभ ले लिया है इसमें सरकारी नौकरी,पेंशनर,भूमिहीन ने गलत तरीके पंजीकरण करा कर विभाग से लाभ प्राप्त कर लिया वही वही विभागीय जांच में 400 से अधिक मृतक पाए गए है जिसके खाते में भी क़िस्त भेज दी गयी है।

जाने क्या है पूरा मामला

गोंडा जिले के कृषि विभाग का कार्यालय है जहा देश के प्रधानमंत्री द्वारा गरीब किसान सम्मान लाभ की घोषणा की गई तो इस कार्यालय में किसानों की लाभ पाने के लिए भीड़ लग गयी पात्र साथ साथ अपात्र भी सरकार की योजना का लाभ ले लिया। इसका खुलासा विभागीय जांच में हुआ है।

gonda new
gonda news

जिसमे से सरकारी नौकरी,रिटार्यड पेंशनर,भूमिहीन इस योजना का लाभ ले लिया है वही जांच में मृतक मिले है अब विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपात्र को चिन्हित कर कार्यवाही में जुट गए है।

उप कृषि निदेशक ने किया घोटाले का खुलासा

उप कृषि निदेशक डॉ0 मुकुल तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में 4 लाख 48 हजार 8 सौ 84 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना पा रहे लाभार्थी है जिले में 165 अपात्र लोग 52 सरकारी कर्मचारी,रिकार्ड कर्मचारी 16 पेंशनर,97 लोग भूमहीन इस योजना में लाभ ले लिया है।

Dr. Mukul Tiwari - Deputy Agricultural Director - Gonda
Dr. Mukul Tiwari – Deputy Agricultural Director – Gonda

विभागीय जांच में इसका खुलासा है। वही जो लोग गलत तरीके से लाभ लिए उनको राजस्व विभाग रिकवरी की कार्यवाही करेगा और वही खुद स्वयं पैसा वापस करने भारत सरकार के पोर्टल से रिसिप्ट निकाल पैसा जमा कर उसकी कॉपी विभाग में जमा कर रहे है

रिपोर्ट- अतुल यादव

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × 1 =