यूपी में नहीं थम रहा अपराध, चारा काटने गए युवक का बेरहमी से कत्ल

dead body of youth found in farm

खबर गोंडा से है जहां कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खमहरिया हरबंस गांव में उस हड़कंप मच गया जब घर से जानवरों के लिए चारा काटने गए 18 बर्षीय युवक राम पाल की धारदार हथियार से गन्ने के खेत में गांव के ही 2 लोगों ने निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद गाँव मे सनसनी फैल गयी गयी। युवक घर से खेत मे घास कटने के लिए निकला था।

जब दोपहर घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने युवक की तलाश करने निकले तो खेत से कुछ दूरी पर गन्ने के खेत मे युवक की खून से लथपथ लाश मिली।पिता ने गांव के ही 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेने के साथ मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है पुलिस का दावा है कि जल्दी हुई घटना का अनावरण किया जाएगा।

पुलिस ने शुरू की जाँच 

जहां एक तरफ प्रदेश सरकार व पुलिस लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करने में जुटी हुई है वहीं अपराधी हत्या जैसे जघन्य अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही कुछ कोतवाली देहात थाना के खमहरिया हरबंस गांव में हुआ जब जानवरों के लिए घर से चारा काटने निकले 18 वर्षीय युवक राम पाल की गांव के 2 लोगों ने गन्ने के खेत में धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी, जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोज में लोग इधर-उधर पता करने लगे तभी गन्ने के खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई।

लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। पुलिस परिजन की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई में जुटी हुई है पिता ने गांव के ही 2 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है वही पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगायी गयी पुलिस टीम 

वही जब इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोतवली देहात के खमरिया हरिवंश गाँव मे 18 बर्षीय युवक राम पाल की हत्या की गई है। पिता ने बताया कि गाव के दो लोगो ने हत्या कर गन्ने के खेत मे लाश फेक दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Reporter – Atul Yadav

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

19 − 19 =