उत्तराखंड के चमोली ज़िले की तपोवन टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कल रात भी राहत और बचाव कार्य जारी रहा। जोशीमठ और विष्णुप्रयाग को जोड़ने वाला पैदल झूला पुल बह गया है।
इस बीच तपोवन के विष्णु पावर प्रोजेक्ट का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ है। जिसमे देखा जा सकता है कि लोग किस तरह से अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। लेकिन लेकिन दुर्भाग्यवश वे बच नहीं पाये।
उत्तराखंड के तपोवन के विष्णु गाड पावर प्रोजेक्ट की हैं ये वीडियो। जहाँ आधा दर्जन से ज्यादा लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे है। लेकिन दुर्भाग्यवश वे बच नहीं पाये।#UttarakhandGlacierBurst #UttarakhandDisaster #IndianArmy pic.twitter.com/YEukHI3998
— Awaze Uttar Pradesh (@AwazeUttar) February 10, 2021
DIG, सेक्टर हेडक्वार्टर, ITBP देहरादून अपर्णा कुमार ने बताया कि जो मलबा अंदर फंसा हुआ था अब वो ज़्यादा बाहर निकलकर आ रहा है। NTPC के टेक्निकल एक्सपर्ट का कहना है कि अब किसी का भी अंदर जाना रिस्की है क्योंकि अंदर से पानी का तेज़ बहाव हो सकता है। तो अब मशीनों द्वारा ही मलबा निकाला जाएगा।