Genelia D’Souza और Harman Baweja की फिल्म 12 साल बाद होगी रिलीज़

Genelia D'souza film release after 12 years

2003 में फिल्म ‘Tujhe Meri Kasam’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली क्यूट एक्ट्रेस Genelia D’Souza को एक बार आप फिर परदे पर देख पाएंगे| दरअसल 2006 में आई तेलुगु फिल्म Bommarillu जिसके लिए एक्ट्रेस ने अवार्ड भी जीता था| फिल्म को बहुत पसंद किया गया था| उसी फिल्म का हिंदी रीमेक ‘It’s My Life’ जो 2008 में बनाया गया था, लेकिन किसी कारणवश इसे रिलीज़ नहीं किया जा सका था|

Anees Bazmee द्वारा निर्देशित और Boney Kapoor द्वारा प्रस्तुत ‘It’s My Life’ एक father-son relationship drama हैं जिसमे आपको Nana Patekar, Harman Baweja और Genelia D’Souza नज़र आएँगे| फिल्म को सीधे टीवी पर प्रसारित किया जा रहा हैं|

‘It’s My Life’ रिलीज़ होगी टीवी पर

अब ज़ी सिनेमा और कपूर ने 29 November को टेलीविज़न पर अपने होम प्रोडक्शन को रिलीज़ करने के लिए हाथ मिलाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस फिल्म के बारे में आशान्वित हैं। “टेलीविज़न हमेशा दर्शकों के एक विस्तृत सेट तक पहुंचने का एक शानदार तरीका रहा है और हमें अपनी फिल्म को पहली बार दर्शकों के साथ साझा करने की खुशी है|”

Genelia और Harman की फिल्म क्यों नहीं हुई थी रिलीज़

आखिकार लम्बे समय से पेंडिंग पड़ी फिल्म को Boney Kapoor ने रिलीज़ करने का निर्णय ले ही लिया| मगर फिल्म की रिलीसिंग डिले होने की वजह बोनी कपूर ने फिल्म के लीड एक्टर हरमन बवेजा को बताया था| उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में कहा था, ”हरमन खुद देरी के लिए आंशिक रूप से दोषी है। मेरी इच्छा है कि वह अपनी अन्य दो फिल्मों ‘Victory’ और ‘What’s Your Raashee?’ को प्राथमिकता न दें। अगर उसने मेरी बात सुनी होती और It’s My Life पर फोकस किया होता, तो उसके हाथ में एक सुपरहिट फिल्म होती| ”

हरमन ने Ajit Pal की Victory और Ashutosh Gowariker की What’s Your Raashee? को डेट दी और It’s My Life को भी करना चाहता था| उनका निर्णय निर्माता के साथ ठीक नहीं हुआ, जिन्होंने फिल्म को बैकबर्नर पर रखा, जिसमें कहा गया था, “यदि परियोजना नायक के लिए महत्वपूर्ण नहीं है, तो यह मेरे लिए भी महत्वपूर्ण नहीं है।”

Anees Bazmee ने फिल्म को लेकर कहा

निर्देशक बज़्मी का कहना था, “जब हमने इसे शुरू किया तो यह मेरा जीवन एक ताजा विषय था। फिल्म से हरमन बावेजा का सिनेमा से परिचय हुआ था। बल्कि जेनेलिया ने तेलुगु मूल बोम्मारिलु में वही भूमिका निभाई थी और हमने हरमन के दबंग पिता की भूमिका निभाने के लिए नाना पाटेकर को साइन किया था, जो भूमिका ओरिजिनल में प्रकाश राज ने निभाई थी। हमारे पास कपिल शर्मा का सिनेमा में पारिवारिक सेवक के रूप में परिचय भी था। यह आशाजनक लग रहा था जब हमने इसे बनाना शुरू किया। लेकिन फिर समय बीतता गया, सभी लोग आगे बढ़ते गए।”

Genelia D’Souza की आखिरी फिल्म

एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 2012 में ‘Tere Naal Love Ho Gaya’ और एक तेलुगु फिल्म ‘Naa Ishtam’ रिलीज़ हुई थी| फिल्म ‘तेरे नाल लव हो गया’ रिलीज़ से पहले जेनेलिया ने रितेश से 3 february 2012 में शादी की थी| जिसके बाद वह 2014 में ‘Jai Ho’ और ‘Lai Bhaari’ में एक cameo अपीयरेंस देती नज़र आई थी| 2016 में फिल्म ‘Force 2’ में भी जेनेलिया एक cameo रोल में नज़र आई थी| बतौर प्रोड्यूसर जेनेलिया की 2018 में आई फिल्म ‘Mauli’ जिसमे उनके हस्बैंड रितेश देशमुख ने अभिनय किया हैं|

इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म पर Ritesh Deshmukh ने किया tweet,मिला ऐसा जवाब

 

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 + twenty =