भारत की GDP पिछले कुछ समय से गिरती जा रही थी लेकिन इस साल दूसरे सत्र के तिमाही में 8.4 % बढ़ गया है। NSO यानि नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने इसकी जानकारी दी है। पिछले साल 2020-21 में GDP कोरोना के कारण काफी हद तक गिरा था लेकिन इस बार पहली तिमाही यानि अप्रैल, मई, जून में 20% बढ़ा जिससे भारत की इकॉनमी सही हो गई।
इसके बाद पिछले साल 2020-21 के जुलाई, अगस्त, सितम्बर की GDP में भरी गिरावट जोकि -7.3% थी वो इस बार तिमाही में 8.4% बढ़ी है। GDP की ये बढ़ोतरी कहीं न कहीं ये दिखाता है की कोरोना का प्रभाव पहले से काफी कम हो गया है, इस साल कई नए कारोबार खुले हैं जिसके वजह से अब भारत की अर्थव्यवस्था धीरे धीरे वापस पटरी पर आ रही है। भारत में इस साल एक्सपोर्ट का काफी अच्छा काम रहा है।
Parag Agrawal के अलावा ये भारतीय भी है इन बड़ी इंटरनेशनल कंपनियों के CEO
GDP ग्रोथ में एक सबसे बड़ा फैक्टर सामान की डिमांड और दूसरी जिस तरह से वक्सीनशन तेजी से हो रहा लोगों का बाहर आना जाना, घूमना शुरू हुआ है जिससे GDP ग्रोथ अच्छी देखने को मिली है। इस बार हर सेक्टर ने अच्छा काम किया जिससे एक अच्छी GDP ग्रोथ मिली है।