योगी सरकार के नए ट्रैफिक नियम पर खीरी में पूर्व सीएम अखिलेश यादव का वार

लखीमपुर खीरी में अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है, नये ट्रैफिक कानून के तहत किये जा रहे चालान पर अखिलेश बोले कि, उत्तर प्रदेश की सरकार को भारतीय जनता पार्टी को गुजरात की सरकार से सीखना चाहिए,ये टेरिरिज्म है, ट्रैफिक का टेरिरिज्म है।

लोगों को डरा रहे हैं धमका रहे हैं, और पैसे वसूल रहे हैं । अगर गुजरात पेनाल्टी कम कर सकता है और भी प्रदेश कम कर सकते तो उत्तर प्रदेश की सरकार को पेनाल्टी गुजरात से भी कम करना चाहिए। इस तरह की जो पेनाल्टी लगा रहे हैं इसके पक्ष में हम नहीं है ,बहुत जल्दी समाजवादी पार्टी इसके खिलाफ साइकिल चलायेगी।

अब चेकिंग के नाम पर पुलिस नहीं करेगी परेशान

आपको बता दें कि यू पी के पूर्व सी एम अखिलेश यादव आजम खां से मिलने रामपुर जा रहे थे । यह बयान उन्होंने लखीमपुर खीरी के मैगलगंज में कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये उनके स्वागत के दौरान दिया ।

About Author