Cristiano Ronaldo ने टेबल से हटाई Coca Cola की बोतल और कंपनी को हुआ अरबों का नुकसान

footboller cristiano ronaldo
image source - google

एक फुटबॉल मैच से पहले प्रेस कॉनफेरेन्स में Cristiano Ronaldo ने टेबल पर अपने सामने रखी Coca Cola की 2 बोतल को उठा कर किनारे रख दिया और उसकी जगह पर पानी की बोतल रख दी। रोनाल्डो का इतना करना था की Coca Cola कंपनी को 293 अरब का निकसान हो गया।

Ronaldo का ये वीडियो सोशल मिडिया पर ट्रेंड करने लगा। सबने उनकी तारीफ की और वीडियो को जम कर शेयर किया। दरअसल पुर्तगाल फुटबॉलर cristiano ronaldo अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते है। यही वजह है की वो किसी ऐसी कंपनी का प्रचार नहीं करते जिससे किसी की भी फिटनेस ख़राब हो।

Coca Cola के शेयर

रोनाल्डो द्वारा coca cola की बोतल टेबल से हटाए जाने के बाद Coca Cola के शेयर की कीमत काफी काम हो गयी। एक रिपोर्ट के अनुसार Coca Cola के शेयर 56.10 डॉलर से घटकर 55.22 डॉलर घाट गयी। जिसकी वजह से कंपनी को अरबों रूपए का नुकसान हो गया।

कर्नाटक में आम लोगों के लिए लिया गया बड़ा फैसला

इस पूरी घटना पर कोकाकोला कंपनी की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया कि सभी की पसंद एक सी नहीं होती और हर किसी को अधिकार है कि वो अपने पसंद की ड्रिंक्स चुन सके।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 + thirteen =