अयोध्या : जाने किसे मिला राममंदिर भूमि पूजन अनुष्ठान का सबसे पहला प्रसाद…

Ayodhya

अयोध्या:। रामनगरी Ayodhya में 5 अगस्त को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 280 अतिथियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ऐतिहासिक राम मंदिर का भूमि पूजन अनुष्ठान संपन्न किया गया। इस अनुष्ठान का पहला प्रसाद अयोध्या निवासी दलित महावीर के परिवार को भेजा गया।

आपको बता दें की यह वही परिवार है, जिसे PM आवास योजना के तहत घर बनाने का लाभ मिला है। इसके अलावा पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान CM योगी ने इसी परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और भोजन भी किया था। प्रसाद के साथ इस दलित परिवार को रामचरित मानस की पुस्तक भी भेंट की गई है।

श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू

श्री राम जन्मभूमि पर भूमि पूजन के साथ ही ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। राम मंदिर की आधारशिला 9 शिलाओं से रखी गई. इस अनुष्ठान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राम मंदिर भूमि पूजन के ऐतिहासिक क्षण को पूरी अयोध्या ने उत्सव के रूप में मनाया।

रिपोर्ट:-बिस्मिल्लाह खान…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen + 7 =