राप्ती सागर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने चेन पुलिंग का बचायी अपनी जान

fire in rapti sagar express train
fire in rapti sagar express train

राप्ती सागर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रेन में हड़कंप मच गया और सभी यात्री घबरा गए और चेन पुलिंग करके ट्रेन से उतरकर भागने लगे भागने लगे।

इसकी जानकारी गार्ड और ड्राइवर को दी गई इसके बाद उन्होंने अग्निशमन यंत्र से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।

जानकारी के अनुसार यशवंतपुर- गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस जब मोतीगंज-झिलाही रेलवे लाइन के बीच पहुंची तो उसके एसी कोच के नीचे एक्सल में अचानक आग लग गई। जिसकी वजह से काफी धुआं उठने लगा। जिसे देख यात्री घबरा गए और चेन पुलिंग करके ट्रेन से उतरकर भागने लगे।

क्या अब रुस की स्पूतनिक-V वैक्सीन लगेगी महाराष्ट्र के लोगों को?

गांव वालों के सहयोग से ड्राइवर और गार्ड ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हुए जिसके बाद मनकापुर से गोरखपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोई जनहानि नहीं हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eight + two =