कानपुर : गत्ता फैक्ट्री में लगी आग और सोते रहे लोग, पूरी फैक्ट्री का हुआ ये हाल…

Fire in cardboard factory
Kanpur

कानपुर :। जिले के गोविंद नगर थानाक्षेत्र के दादा नगर में रहने वाले कुछ लोगों के लिए गुरुवार की भोर सुबह आफत सी बनकर गुजरी, जिसका कारण था दादा नगर फैक्ट्री इलाके में बनी गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग लगना लेकिन ठंड के चलते लोग सोए हुए थे जिससे किसी को भी आग की लपटों का एहसास तक नही हुआ, तभी फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड की नजर आग की लपटों पर पड़ी, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और पूरी गत्ता फैक्ट्री धूं-धूं कर जलने में लगी।

सिक्योरिटी गार्ड मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी के कानों यक उसकी आवाज तक नही पहुंची,,, देखते ही देखते आग फैलती जा रही थी और पड़ोस के धर्म काटे को भी अपनी लपटों मर घेर लिया था। वही सिक्योरिटी गार्ड ने क्षेत्रीय दमकल विभाग को भी फोन लगाया लेकिन फोन नही उठा।

गार्ड ने फैक्ट्री मालिक को फोन करते हुए आग लगने की सूचना दी जिसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे फैक्ट्री मालिक ने खुद चलकर दमकल के अधिकारियों को आग लगने की सूचना देने का काम किया, तब जाकर मौकें पर पहुंचकर फायर विभाग के जवानों ने आग को बुझाने का कार्य किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और पूरी फैक्ट्री राख में बदल चुकी थी।

रिपोर्ट:-दिवाकर श्रीवास्तवा…

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

7 + nine =