श्रीलंका टीम ने पाकिस्तान को टी-20 में किया क्लीन स्वीप

    एक लम्बे समय के बाद पकिस्तान में कोई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला गया। श्रीलंका की टीम पकिस्तान में 3 एक दिवसीय तथा 3 टी-20 मैच खेलने पहुंची थी। कमज़ोर मानी जा रही श्रीलंका की टीम ने इस दौरे पर पकिस्तान को टी-20 मैचों की श्रंखला में बुरी तरह हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। पकिस्तान ने पहला एक दिवसीय मैच बरसात के कारण रद्द होने के बाद बाकी दोनों मैच जीत लिया था। लेकिन टी-20 में उसे 3-0 की हार झेलनी पड़ी। पकिस्तान टी-20 रैंकिंग में पहले नंबर पर है जबकि श्रीलंका की टीम आठवें नंबर पर है।

    श्रीलंका टीम का पकिस्तान में टी-20 में प्रदर्शन

    पहले टी-20 मैच में श्रीलंका ने 64 रन से और दूसरे मैच 35 रन जीत दर्ज की थी। तीसरे टी-20 में श्रीलंका ने 13 रनों से जीत कर इतिहास रच दिया। तीसरे टी-20 में पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट के नुक्सान पर 147 रन बनाए जिसमे ओशादा फर्नांडो ने 78 रनों की पारी खेली और वानिन्दु हसरंगा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट लिए। जवाब मे रनों का पीछा करने उतरी पकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और फखर ज़मान (0) पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पकिस्तान की पूरी टीम 6 विकेट पर महज़ 134 रन ही बना सकी। पकिस्तान की ओर से हारिस सोहेल ने 52 रन और बाबर आज़म ने 27 रन बनाए। ओशादा फर्नांडो को मैन ऑफ़ दि मैच चुना गया।

    About Author