FATF ने पाकिस्तान को दिया 2020 तक सुधरने का मौका

आतंकवाद और मनी लांड्रिंग के खिलाफ कार्यवाही करने में असफल रहे पाकिस्तान को FATF ने अगले साल 2020 तक का समय दिया है। यानी पाक अगर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं करता है। तो पाक को ब्लैक लिस्ट कर दिया जायेगा, तब तक के लिए पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में ही रखा जायेगा। बता दें कल FATF की बैठक हुई थी जिसमे सर्वसम्मिति से पाक को फरवरी 2020 तक का समय दिया गया है।

एफएटीएफ पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज करेगा

22 बिंदुओं पर पाक रहा असफल

FATF ने पाकिस्तान को 27 पॉइंट्स पर एक्शन लेने के लिए 15 महीनों का लम्बा समय दिया था पर पर पाक 1.5 साल में 5 पॉइंट्स पर ही एक्शन ले पाया। जिसके बाद कल हुई FATF की बैठक में पाक को 27 पॉइंट्स पर एक्शन लेने में असफल पाया गया और पाक को ग्रे लिस्ट में ही रखने का निर्णय लिया गया। बता दें Financial Action Task Force (FATF) से पाक ब्लैक लिस्ट होने से इस लिए बच गया क्योंकि पाकिस्तान को 3 देशों मलेशिया,तुर्की और पाक का दोस्त चीन का समर्थन मिला हुआ है। इन देशों ने आतंक के खिलाफ पाक द्वारा उठाये गए 5 क़दमों की प्रशंशा की।

About Author