26 जनवरी को गणतंत्र दिवस वाले दिन किसान ट्रैक्टर रैली निकालने की तैयारी कर रहे है। अगर ऐसा होता है तो दुनया भर के देशों में इसका गलत सन्देश जायेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘उन्हें पूरा विश्वास है की किसान ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे माहौल ख़राब हो।’ लेकिन किसानों ने कुछ दिन पहले ही ट्रैक्टर रैली निकाल कर 26 जनवरी को रैली निकालने के लिए अभ्यास किया था।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं किसान भाईयों से कहना चाहूंगा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है वह निष्पक्ष है। उसके सामने अपना मुद्दा रखें ताकि कोर्ट समय पर निर्णय कर सके। अब जो भी फैसला होगा सुप्रीम कोर्ट के अंदर होगा। सरकार सिर्फ आग्रह कर सकती है।
कैलाश चौधरी ने कहा गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है, अगर कोई उसमें बाधा डालेगा तो पूरे विश्व में इसका गलत संदेश जाएगा। किसान यूनियन के नेताओं से आग्रह है कि वे इसे समझें। अभी भी उन्हें इस निर्णय को वापस ले लेना चाहिए।