कल होने वाली बैठक में नहीं निकला कोई रास्ता तो 26 जनवरी को किसान करेंगे…

Tractor March
image source - google

राजधानी के बॉर्डर पर किसानों को प्रदर्शन करते हुए आज 44 दिन हो चुके हैं और कल सरकार के साथ उनकी एक बार फिर बैठक होनी है। लेकिन इससे पहले किसानों ने आज ट्रैक्टर रैली निकाली। ऐसा करके किसान सरकार को सांकेतिक संदेश देना चाहते हैं कि उनकी बात सुनी जाए।

बता दें आज चार तरफ से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। टिकरी बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर से पलवल की तरफ, रेवासन से पलवन की तरफ ट्रैक्टर मार्च निकलेगा। इसके बाद किसान लंगर करके शाम तक वापस आएंगे।

26 जनवरी को भी निकलेगा मार्च

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि ‘आज हम चार तरफ से ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं। 26 जनवरी की तैयारी है।’ यानी कल होने वाली बैठक में यदि किसानों की समस्या का हल नहीं निकला तो 26 जनवरी गणतंत्र दिवस वाले देश एक बार फिर ट्रैक्टर मार्च किसान निकालेंगे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 + twelve =