आज एक बार फिर होगी किसान संगठन और सरकार के बीच वार्ता

farmers-and-government-meeting
image source - google

आज 15 जनवरी को किसान संगठन और सरकार के बीच फार्म बिल को लेकर एक बार फिर बैठक होगी। इसमें शामिल होने के लिए बॉर्डर से किसान संगठन विज्ञान भवन के लिए निकल चुके है।

किसानों को आज भी उम्मीद नहीं है कि आज समाधान निकलेगा। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “सरकार के साथ हमारी पहले भी 8 बार बैठक हो चुकी है, जिसमें कोई हल नहीं निकला। किसानों को उम्मीद नहीं है कि इस बार भी बैठक में कुछ निकलेगा।”

एक सदस्य ने कमिटी छोड़ी 

वहीँ सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनी कमिटी के एक सदस्य ने कमिटी छोड़ दी है। भारतीय किसान यूनियन के नेता भूपिंदर सिंह मान ने बताया कि जब किसानों ने कह दिया है कि हम कमेटी के सामने नहीं जाने वाले हैं तो कमेटी का कोई तुक नहीं रह जाता इसलिए मैंने कमेटी को छोड़ा है।

किसान बिल वापस लिए बिना आंदोलन ख़त्म करने को तैयार नहीं है। वहीँ सरकार कानून को वापस करने कि जगह संशोधन करने को तैयार है। अब देखना होगा कि आज होने वाली बैठक में कोई समाधान निकलता है या नहीं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

six + 16 =