किसानों से बातचीत से पहले सरकार की बड़ी बैठक, इन बातों पर होगा मंथन

government meeting for farm bill
image source - google

आज मंगलवार दोपहर 3:00 बजे 32 किसान संगठन को बातचीत के लिए सरकार की ओर से न्योता दिया गया है। लेकिन इस बैठक में जाने के लिए किसान संगठन तैयार नहीं है। वही इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर बड़ी बैठक हो रही है।

बैठक में मंथन

इस बैठक में जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी मौजूद हैं। इस बैठक में किसानों की मांग को लेकर मंथन किया जा रहा है। इसके बाद यदि किसान संगठन बैठक में शामिल होते हैं तो उन्हें किसी बिल को लेकर हुए भ्रम को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

आपको बता दें दिल्ली के बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं और अपनी मांग पूरी होने के बाद ही हटने की बात कह रहे हैं। इस समय सिंधु, टिकरी और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसान स्थित है। कई जगह पर बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश भी की गई है।

वहीं कुछ किसान संगठन इस बात से नाराज है कि बातचीत के लिए उन्हें न्योता नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से मीटिंग अधूरी है और सरकार बैठक में कृषि कानून के सिर्फ फायदे बताएगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

14 + 9 =