खेत में मवेशियों को भगाने गए किसान की करंट लगने से मौत

Source - Google

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मैदेमऊ गांव में एक किसान अपने खेतों से मवेशियों को भागने गया तभी बिजली के खंभे में अचानक करंट उतरा जिससे किसान उसमे चिपक गया। जिसके बाद आवाज सुनकर आसपास के किसान उसके पास पहुंचे।

किसान की हालत देख वहां आए लोगों में ने उसे अपने निजी वाहन से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। इस बात से परिजनों के होश उड़ गए और उनका रो रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि राम प्रकाश सिंह गन्ने की खेती करते हैं जिसकी सूचना मिली थी कि उसके खेत में मवेशी घुसे हुए हैं।

किसानो के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने भाजपा को विदा करने की बात कही

फसलों को बचाने के लिए खेत की तरफ गए हुए थे, तभी हादसे के शिकार हो गए। वहीं ग्राम प्रधान के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इसके पूर्व में भी कई बार सूचना दी गई थी कि बिजली के खंभे में करंट उतरता है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × four =