अब कड़ाके की ठंड होने लगी है लेकिन इसका किसानों पर कोई असर नहीं हुआ है। वे अभी भी दिल्ली के बॉर्डर पर हजारों की संख्या में एकत्रित हैं और अपनी मांग पूरी कराये बिना वापस जाने को तैयार नहीं है। इस बीच यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कल बुधवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मामले को हल करने के लिए एक कमेटी बनाने को कहा। इसके साथ ही केंद्र, पंजाब और हरियाणा सरकार समेत आठ किसान संगठनों को नोटिस भेजा गया है और आज एक बार फिर इस पूरे मामले को लेकर सुनवाई होगी।
अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर है और सभी को आशा है कि वहां से किसानों की समस्या का समाधान होगा और आंदोलन खत्म होगा।