विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने वाशिंगटन डीसी में अमेरिका द्वारा भारत कि की गई सहायता पर क्या कहा?

S Jaishankar Prasad

विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। वाशिंगटन डीसी में उन्होंने कहा कि इस दौरे का मकसद यहां आकर यूएस द्वारा भारत में दूसरी वेव के दौरान दिखाई गई एकजुटता की प्रशंसा करना और वैक्सीन उत्पादन में यूएस के साथ काम करना है।

राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि यूएस कुछ वैक्सीन भेजना चाहेगा। हमने भी वैक्सीन आयात करने और US FDA द्वारा क्लियर की गईं वैक्सीन को स्वीकार करने की इच्छा जाहिर की है। इस संभावना पर चर्चा हुई लेकिन ये फैसला प्रशासन को लेना है।

बता दे भारत में जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर शुरू हुई तब कोरोना के मामले प्रतिदिन 10 लाख के करीब पहुंच गए थे अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की कमी दिखाई दे रही थी इस बीच भारत के कई मित्र देशों ने भारत की सहायता की।

पतंजलि एलोपैथी विवाद: IMA ने योग गुरु बाबा रामदेव को दी खुली चुनौती

इसमें अमेरिका भी था, जिसने ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित कई अन्य मेडिकल चीजें उपलब्ध कराकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की सहायता की थी। मालूम हो इससे पहले भारत ने अमेरिका कोरोना वैक्सीन के डोज भेजे थे।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen − 3 =