आबकारी विभाग की ज़बरदस्त छापेमारी बरामद की अवैध शराब

image suorce- google

उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के थाना नकुड़ क्षेत्र के खेड़ा सिरसला गांव से अबिकारी विभाग के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। बता दे की सहारनपुर के थाना नकुड़ क्षेत्र के खेड़ा सिरसला गांव से आबकारी विभाग को कुछ दिनों पहले मुखबिर सूचना मिली थी कि यहां क्षेत्र में ग्रामवासी द्वारा शराब का काला कारोबार चल रहा है। तब से आबकारी विभाग इस सिलसले जाँच पड़ताल कर रहा था। आखिरकार उन्होंने इस कार्य में सफलता हासिल कर ही ली।

आबकारी विभाग का चला हैंटर, एक लाख रूपए की अवैध शराब बरामद

मिली सुचना के मुताबिक आबकारी विभाग ने आज जबरदस्त छापेमारी की जहाँ की गई कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग को गांव के ही एक व्यक्ति के घर मे शराब बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में कच्ची शराब आबकारी विभाग को मिली है। पुलिस ने इसमें शामिल 2 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है। वही इनका एक साथी फ़रार जो गया। जिसकी जगह पर यह कारोबार चलता था। वह अपनी जगह पर कारोबार चलने का अच्छा खासा किराया लेता था। इन सब पर आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

About Author