एकता की मिसाल, हिंसक भीड़ से हाजी ने सिपाही को बचाया

CAA protest
google

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रही हिंसा के दौरान फ़िरोज़ाबाद में एकता की मिसाल देखने को मिली जब हाजी साहब ने सिपाही की जान बचाई। घटना 20 दिसंबर की है जब हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी अजय कुमार प्रदर्शनकारियों के बीच फंस गए। प्रदर्शनकारियों ने उनको पीटना शुरू कर दिया इसी बीच किसी फ़रिश्ते की तरह हाजी कादिर आ गए और प्रदर्शनकारियों से उनकी जान बचाई।

सपा का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

फ़िरोज़ाबाद में सीएए को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन को पुलिस ने रोकना चाहा तो उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे। इसी दौरान पुलिसकर्मी अजय कुमार इन प्रदर्शनकारियों से घिर गए। इन लोगों ने पुलिसकर्मी की पिटाई किया और उनकी वर्दी तक फाड़ दी। पुलिसकर्मी को इतनी चोटें लगी कि वह सही से चल भी नहीं पा रहे थे। हाजी कादिर ने उनको भीड़ से बचाया और अपने घर ले जाकर पानी पिलाया व पहनने के लिए कपडे भी दिए।

पुलिसकर्मी अजय कुमार का कहना है कि “भीड़ ने मुझे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी, हाजी साहब आए और मुझे बचाया”। उन्होंने बताया कि “हाजी कादिर साहब मुझे अपने घर ले गए, मेरी एक अंगुली और सिर पर चोटें थीं। उसने मुझे पानी और उसके कपड़े दिए और आश्वासन दिया कि मैं सुरक्षित रहूँगा। वह बाद में मुझे पुलिस स्टेशन ले गया। वह मेरे जीवन में एक देवदूत की तरह आया था, यह उसके लिए नहीं था, मुझे मार दिया जाता”।

हाजी कादिर ने इसे लेकर कहा है कि “मैं नमाज पढ़ रहा था जब मुझे बताया गया कि एक पुलिसकर्मी को भीड़ ने घेर लिया है। वह गंभीर रूप से घायल हो गया, मैंने उसे आश्वासन दिया कि मैं उसे बचा लूंगा। मुझे उस समय उसका नाम नहीं पता था, मैंने यह मानवता के लिए किया”।

About Author