इटावा: फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

ETAWAH CRIME NEWS
ETAWAH CRIME NEWS

इटावा। उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार छवि के एसएसपी इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी इटावा व थाना इकदिल की संयुक्त टीम द्वारा जनपद में फर्जी एसओजी कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

ETAWAH CRIME NEWS
ETAWAH CRIME NEWS

थाना इकदिल पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि इकदिल की ओर से 02 मोटर साइकिल पर 04 अज्ञात व्यक्ति इटावा शहर की ओर से आ रहे है तथा उनके पास अवैध शस्त्र भी है। मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना इकदिल से टीमें बनाकर उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मानिकपुर मोड पर सघनता से चेकिंग प्रारम्भ की गयी। कुछ समय उपरान्त इकदिल की ओर से 02 मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों मोटर साइकिल पीछे की ओर मोडकर भागने लगे तथा पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेराबन्दी करके 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्तों का एक साथी रात्रि के अधेरें का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

रिपोर्ट- चंचल दुबे

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 + four =