जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्ट में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्ट में नियंत्रण रेखा पर गश्त के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन आतंकी मारे गए हैं जबकि एक अधिकारी और 3 जवान शहीद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात को नियंत्रण रेखा पर जवान गश्त कर रहे थे तभी उन्हें हलचल महसूस हुई। इसके बाद उन्होंने घुसपैठियों से आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

इसके बाद भारतीय जवानों ने भी उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए 3 घुसपैठियों को मार गिराया। जबकि इस कार्यवाही के दौरान सेना के 4 जवान शहीद हो गए।

इसके बाद आतंकियों की तलाशी ली गई और उनके पास से हथियार, कागजात और कई जरूरी चीजें बरामद हुई है। अब उनसे मिले कागजातों की जांच की जा रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five × 2 =