आज घोषित हो जाएंगे चुनावी नतीजे

  • सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती और 9:00 बजे से सीटों के रुझान भी मिलना शुरू
  • सपा को 28082 वोट मिले जबकि बीजेपी को 20792 तथा कांग्रेस को 17780 वोट मिले

हरियाणा तथा महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आ जाएंगे। गुरुवार को सुबह 8:00 बजे से वोटों की गिनती चालू हो चुकी है और 9:00 बजे से सीटों के रुझान भी मिलना शुरू हो गए हैं। लोकसभा की 2 तथा विधानसभा की 51 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किये जाएंगे। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे कम वोटिंग हुई थी जिसके नतीजे सबसे पहले आ सकते हैं।

विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन गोविंदा ने किया प्रचार

बाराबंकी के जैदपुर में आठवें चरण के परिराम आने तक समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी दूसरे तथा कांग्रेस तीसरे नंबर पर चल रही है। सपा को 28082 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 20792 तथा कांग्रेस को 17780 वोट मिले हैं। बहुजन समाज पार्टी सबसे पीछे चल रही है और उसको 6749 वोट मिले हैं

About Author