45 पीसीएस अफसरों की चुनाव आयोग में लगाई गई ड्यूटी

उत्तर प्रदेश के (45) पीसीएस अफसरों की ड्यूटी केंद्रीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के आम चुनावों लगा दी है। इस विधानसभा के आम चुनाव की ड्यूटी के लिए (1997) से लेकर (2007) बैच के पीसीएस अफ़सरो को अपनी अपनी ड्यूटी पर समय से तैनात होने के चुनाव आयोग ने पत्र लिख कर भेजा है। उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के विशेष सचिव और नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग ने 45 पीसीएस अफसरों को ऑब्जर्वर बनाया है। अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा है की सभी पीसीएस अधिकारी 22 अक्तूबर को संबंधित विधानसभा क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करें। नोडल अधिकारी संजय कुमार सिंह ने समय के साथ सभी पीसीएस अधिकारियो को अपने अपने ड्यूटी पर तैनात होने के हुक्म दिए है। उन्होंने कहा है की यदि कोई भी पीसीएस अफसर अपने समय या दिनांक पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

About Author