लखनऊ में तैनात किए गए ड्रोन, स्थिति अब नियंत्रण में

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने सुरक्षा स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन तैनात कर दिया है। डिप्टी मजिस्ट्रेट (DM) ने बताया है कि अब स्थिति अब नियंत्रण में है। इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। हज़रतगंज में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान ज़बरदस्त हिंसा हुई थी जिसके बाद कई मामले दर्ज किये गए हैं।

ड्रोन एक तरह का मानव रहित विमान होता है जिसे किसी अन्य स्थान से नियंत्रित किया जाता है। इसमें कमरे का प्रयोग करके किसी भी स्थान पर नज़र रखी जा सकती है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर लगातार बवाल के मद्देनज़र पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद लिया है।

CAA : ममता बनर्जी ने पीएम और अटल जी को लेकर कही ये बात

केंद्र सरकार ने 11 दिसंबर को संसद से इस क़ानून को पास कराया था और 12 दिसंबर को राष्ट्रपति ने भी इसे मंज़ूरी दे दी थी। इस क़ानून के पास होते ही बवाल शुरू हो गया था जो धीरे धीरे देश भर में जगह जगह पर होने लगा। दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन शुरू हुआ जहाँ पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ गोलियां भी चलाईं। इसमें कई छात्रों के घायल होने के साथ कुछ लोगों के मरने की भी खबर आयी।

About Author