ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सरकार करेगी ये काम

drdo will build new oxygen plant
image source - google

11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना वायरस की स्थिति पर बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को लेकर जानकी दी।

उन्होंने कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्रियों की तरफ से नागरिकों से फिर से अपील करता हूं कि कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार आपके पास स्वयं उपलब्ध है। वह हथियार है कोविड अनुरूप व्यवहार।

पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने ममता सरकार पर लगाए ये बड़े आरोप

अनेक अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट विकसित कर रहे हैं। हम लोग 1 लाख सिलेंडर फिर से खरीद रहे हैं। ऑक्सीजन के एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं होगी। सभी बड़ी कंपनियां रेमडेसिविर बना रही हैं।

वहीँ यूपी में भी 10 नए प्लांट लगेंगे। नवनीत सहगल, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव (सूचना) ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई नियमित है। DRDO ने प्रस्ताव दिया है जिसमें वे 15 दिनों में 10 नए प्लांट बनाएंगे जिसमें हवा से ऑक्सीजन बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर ये सारे प्लांट शुरू कर दिए जाएं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − six =