DRDO के नाम एक और उपलब्धि, लेज़र गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का किया परीक्षण

drdo missile AGTM
Image Source - Google

मेक इन इंडिया के तहत भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को मुख्य युद्धक टैंक(MBT) अर्जुन से लेजर-गाइडेड एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण अहमदनगर के भारतीय सेना के Armoured Corps Centre & School (ACC&S) KK रेंज में आयोजित किया गया था। DRDO ने कहा कि इन परीक्षणों में, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ने 3 किमी की दूरी पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा।

डीआरडीओ के हवाले से बताया गया की, “मिसाइल विस्फोटक प्रतिक्रियाशील कवच (ईआरए) बख्तरबंद वाहनों को पराजित करने के लिए एक टेंडेम हैट वॉरहेड का इस्तेमाल करती है। इसे कई प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन की एक बंदूक से तकनीकी मूल्यांकन परीक्षणों से गुजर रहा है,” डीआरडीओ ने कहा।

पुणे स्थित Armament Research and Development Establishment (ARDE) द्वारा तोप लॉन्च मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विकसित की गई इस मिसाइल को समय के साथ आधुनिक और भविष्य के युद्धक टैंकों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

five + five =