Pan Card ऑनलाइन अप्लाई और Status Check/Download कैसे करें?

Pan Card Online Apply

Pan Card Online Apply: आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है। आज की तारीख में लगभग हर काम टेक्नोलॉजी के माध्यम से जोड़ दिया गया है। यहां तक कि हमारी सरकार भी technology को लेकर बहुत ही जागरुक हो चुकी है। वर्तमान समय में लगभग सभी सरकारी काम ऑनलाइन किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार समय-समय पर नई नई वेबसाइट लॉन्च करती रहती है।

जिन से विभिन्न प्रकार के कार्य जो कि पहले ऑफिस या दफ्तरों में जाकर करने पड़ते थे, वह अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे आसानी से किया जा सकते हैं। उदाहरण के लिए सरकार ने पिछले साल एक वेबसाइट लांच की जिसके माध्यम से कर्मचारियों की अटेंडेंस तक को ट्रैक किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जितने भी सरकारी सेवाएं हैं वह अब डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध है।

आज इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि PAN Card को कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जाता है और उससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी हम इस लेख में समझेंगे। वैसे तो पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जाना ही पड़ेगा। लेकिन उसका आवेदन आप पहले ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

भारत में पैन कार्ड का उपयोग लगभग हर तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है चाहे फिर वह बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए हो या फिर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए हो या फिर 50,000 रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन करने के लिए ही हो, हर इन काम में पैन कार्ड जरूरी होता है।

Pan Card Online Apply करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप को Form भरना होता है और एप्लीकेशन सबमिट हो जाती है। लेकिन डाक्यूमेंट्स जमा करने के लिए आपको इनकम टैक्स ऑफिस में जाना ही होता है। उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होती है। फिर इनकम टैक्स ऑफिस में डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर के आपका पैन कार्ड कुछ दिनों में बनकर आ जाता है।

Pan Card Online अप्लाई करने की प्रक्रिया

 हम जानेंगे की पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे भरनी है।  ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया निम्न  लिखित रूप से वर्णित की गई है-

  • सर्वप्रथम आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा
  • वेबसाइट खोलने पर आपको लास्ट तक स्क्रॉल करना है और फिर वहां पर अप्लाई फॉर न्यू पन कार्ड के dropdown-menu में इंडिविजुअल को सिलेक्ट करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसको आप को भरना है फॉर्म भरने से पहले आप पेज पर जाकर फॉर्म भरने की गाइडलाइंस को भी पढ़ सकते हैं
  • फॉर्म में पहला फील्ड AO कोड के नाम से दिखाई देगा जिसके आगे आपको एक क्लिक हेयर का ऑप्शन दिखेगा उस के माध्यम से आप अपना AO कोड जान सकते हैं या फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी आप अपने AO कोड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • इसे भर देने के बाद आपकी पर्सनल डीटेल्स जैसे कि आपका नाम जेंडर आपका पता आदि जैसे ऑप्शंस को भरने के बाद जो भी बातें और प्रश्न उसमें आपसे पूछे जाएंगे उनका जवाब आपको देना है ,कई सारे प्रश्न आपके डॉक्यूमेंट से रिलेटेड होंगे।  उन्हें डॉक्यूमेंट से सही तरीके से मिलाकर भर दे
  • फॉर्म पूरा भर जाने पर एप्लीकेशन को सबमिट कर देना होगा । पॉइंट 15 पर बने dropdown-menu में जाकर आफ फॉर्म को चुन सकते हैं

इस प्रकार से पैन कार्ड के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

जरूरी दस्तावेज़ या डॉक्युमेंट्स

एप्लिकेशन सब्मिट करने के लिए आपको PAN Services Unit की वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी। आपको पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ (पते का सबूत), जन्मतिथि प्रमाण पत्र और फोटोग्राफ अपलोड करना होगा। नीचे दिए गए हर सेक्शन में से आपको एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी निकालने की जरूरत पड़ेगी।

  1. पहचान पत्र

Pan Card बनवाने के लिए इनमें किसी एक डॉक्यूमेंट को पहचान पत्र के तौर पर भेजा जा सकता है।

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • फोटो वाला राशन कार्ड
  • आर्म्स लाइसेंस
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी पीएसयू द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
  • तस्वीरों वाला पेंशन कार्ड
  • सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ सर्विस स्कीम कार्ड या एक्स सर्विसमेन कॉन्ट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम फोटो कार्ड
  • सांसद या विधायक या पार्षद या गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र का सर्टिफिकेट

2. एड्रेस प्रूफ

फोटो आईडी के साथ आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी अपने एप्लिकेशन के साथ देना होगा। इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपने फॉर्म के साथ संलग्न करें:

  •         भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
  •         वोटर आईडी कार्ड
  •         ड्राइविंग लाइसेंस
  •         पासपोर्ट
  •         पति/पत्नी का पासपोर्ट
  •         पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदक का पता दिया हो
  •         लेटेस्ट प्रॉपर्टी टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर
  •         सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  •         केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं)
  •         प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
  •         सांसद या विधायक या पार्षद या किसी गैजेटेड अफसर द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एड्रेस सर्टिफिकेट
  •         कंपनी द्वारा जारी किया गया ऑरिजनल सर्टिफिकेट

आप इन Documents का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर यह तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।

  •         बिजली बिल
  •         लैंडलाइल बिल या ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
  •         पानी बिल
  •         गैस कनेक्शन कार्ड या बुक
  •         बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  •         जमा खाता स्टेटमेंट
  •         क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट

3. जन्मतिथि प्रमाण पत्र

इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है:

  • नगर निगम द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र या जन्म और मृत्यु के रजिस्टरार द्वारा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत किसी दफ्तर द्वारा। या भारतीय कॉन्सलेट द्वारा।
  • पेंशन पेमेंट ऑर्डर
  • रजिस्टरार ऑफ मैरेज द्वारा जारी किया गया शादी प्रमाणपत्र
  • 10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • मजिस्ट्रेट को दिया गया शपथ-पत्र जिसमें जन्मतिथि का जिक्र है

4. फोटो

आपको Pan Card एप्लिकेशन के साथ अपनी दो पासपोर्ट साइज़ तस्वीर भी भेजनी पड़ेगी।

Online Pan Card डाउनलोड

Pan Card online Apply करने के बाद तो आपके अड्रेस पर आता है। लेकिन अगर आप पहले ही इसे डाउनलोड करना चाहते है या पैन कार्ड खो गया है तो आधिकारिक साइट पर जाकर Download कर सकते है। https://www.utiitsl.com/ पर जाना है।

अब PAN Card Services पर क्लिक करें और Apply PAN पर एक बार फिर क्लिक कर दें।
अब नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें Download e-PAN पर क्लिक करना होगा।
अब आपको अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होंगी। इसमें पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि MM/YYYY फॉर्मेट में भरनी होंगी।
फिर कैप्चा भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
आपको Email या Phone नंबर कन्फर्म करना होगा। (OTP के जरिये)

इतना करने के बाद आपके सामने Download का ऑप्शन आ जायेगा। उसपर क्लिक करते ही Pan Card Download होने लगेगा। इसको आप आधार कार्ड की तरह प्रिंट करा सकते है।

Aadhar card pan card link

इस समय Pan Card को आधार से Link करना बहुत आवश्यक हो गया है। आज नहीं तो कल आपको भी ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस लिए आप अभी अपने Aadhar -Pan Card को लिंक करें।

1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
2. Link आधार पर क्लिक करना
3. पैन कार्ड नंबर
4. आधार नंबर
5. नाम (जो आधार कार्ड पर लिखा हो)

दिए गये कैप्चा को भर दें और Submit पर click कर दें। पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के जरिये आपको पता चल जायेगा कि आपका आधार-पैन से लिंक हो जायेगा।

क्या है Udyog Aadhar और कैसे करें अपने व्यापार का पंजीकरण

निष्कर्ष – इस लेख के माध्यम से हमने जाना की कैसे आप pan card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । और कैसे आप एप्लिकेशन फॉर्म को भर सकते हैं। साथ ही किन दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है जब आवेदन जमा करने जाना होता है। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three × 2 =