21 मई से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से शुरू घरेलू उड़ाने

vande bharat mission Domestic flights
image source - google

लॉक डाउन की वजह से दो बार घरेलू उड़ानों के संचालन को स्थगित किया जा चुका है। लेकिन अब वंदे भारत मिशन के तहत 21 मई से घरेलू विशेष विमानों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए लखनऊ का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट तैयार किया जा रहा है।

विमानों का संचालन

21 मई को लखनऊ से अमृतसर के लिए एयर इंडिया का AI 1329 23:45 बजे उड़ान भरेगा। जबकि दिल्ली से लखनऊ के लिए 28 मई को (AI 1946) विमान 21:40 बजे आएगा। इसके अलावा 26 मई को (AI2652) दिल्ली से गया 15:40 पर एक विमान है। MINSK से दिल्ली 22:00 एयर इंडिया का (AI 1954) विमान जाएगा। फिर (A I1948) KVIY से दिल्ली 22:15 पर विमान। (AI 0188) TORONTO से दिल्ली 22:43 पर एक विमान जाएगा।

इसी तरह 27 मई को एयर इंडिया के AI1948 दिल्ली से लखनऊ 0:15 बजे,AI1954 दिल्ली से अहमदाबाद 0:30 बजे और AI0188 दिल्ली से अहमदाबाद 2:15 बजे विमान है। सिंगापुर से दिल्ली भी एक फ्लाइट 3:30 पर है। बता दें वंदे भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार ने 31 देशों के लिए 149 विमानों का संचालन कल 16 मई से शुरू करने वाली है। इस मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

1 × three =