झांसी :। एक ओर जहां खेतों में पराली जलाने पर किसानों पर हर रोज कार्यवाही हो रही है तो दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में हर रोज खुलेआम कूड़ा जलाकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है, रेलवे क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े के ढेर में आग लगाकर प्रदूषण विभाग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।
बताते चले कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा है कि एक जांच टीम गठित कर दी गयी है, रेलवे के अधिकारियों से जॉइंट मीटिंग कर कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि झांसी रेलवे मालगोदाम के बाहर हर रोज कूड़े के ढेर में आग लगा दिया जाता है. मालगोदाम और ठेकेदार के कर्मचारी यहां प्लास्टिक के कचरों में आग लगाते दिख जाते हैं और उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नजर नहीं आता है, मालगोदाम के बाहर रेल लाइन किनारे इस तरह आग जलाते दिखाई देते हैं।
रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़…