जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार ने दिया इस्तीफा

google

जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार और अध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ सोमवार को जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार ने अपना इस्तीफा जिलाधिकारी को सौंप दिया। उन्होंने जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पर भेद भाव व संवैधानिक शपथ का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बता दे की सोमवार को वार्ड नम्बर 15 से जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार ने अपना इस्तीफ जिलाधिकारी कार्यालय में दिया।

यूपी में दिव्यांग एक उम्मीद का होगा शुभारम्भ

जीतेन्द्र कुमार का आरोप है कि जिला पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। भ्रष्टाचार और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने को लेकर करीब साल भर पहले इन सभी सदस्यों ने धरना दिया था। उनका कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष बीते करीब दो वर्षों से इनके वार्डों के विकास के लिए एक प्रस्ताव तक परित नहीं किया है। बस केवल अध्यक्ष की मनमानी चल रही है।

About Author