यातयात समस्या के सम्बंध में जिलाधिकारी ने किया बैठक

google

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यातयात समस्या तथा नो वेंडिंग जोन के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार कमेटी बनाकर कुल 149 वेंडिंग ज़ोन चिन्हित किये गए है। जिसके लिए लगभग 13000 वेंडरों के आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे से 3250 वेंडरों को समायोजित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वेंडरों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने के बाद भी वेंडर अपने निर्धारित स्थानों को छोड़कर अन्य स्थानों/जोनों में चले जाते है जिससे कि यातायात बाधित होता है और लोगो को समस्या होती है।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने यातायात कि समस्या के निराकरण के लिए सभी जोनों के अलग अलग कलर कोड स्कीम लागू किया है जिसमे जोन 1 के लिए अरेंज कलर, जोन 2 के लिए रेड ब्राउन कलर, जोन 3 के लिए पिंक कलर, जोन 4 के लिए परपल कलर, जोन 5 के लिए पीला कलर, जोन 6 के लिए हरा कलर, जोन 7 के लिए लाल कलर तथा जोन 8 के लिए नीला कलर रखा गया है। उन्होंने ज़ोन की नम्बरिंग, वेंडिंग जोन का बोर्ड, वेंडिंग ज़ोन की हद की पट्टी तथा वेंडर के ठेले आदि का भी ज़ोन के रंग के हिसाब से निर्धारित करने को कहा। साथ ही बताया कि हर वेंडिंग ज़ोन में प्रत्येक वेंडर को दो डस्टबिन, एक जैकेट और एक एप्रन स्मार्ट सिटी के ज़रिये से उपलब्ध कराया जाएगा व हर ठेले/वेंडर को यूनिक आईडी कार्ड भी दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि हर वेंडिंग ज़ोन के बोर्ड में कुल वेंडर्स की संख्या तथा जोनल का नाम और नम्बर लिखवाया जाए। अचल वेंडर तो अपने निर्धारित स्थानों पर ही रहेंगे, लेकिन चल वेंडरों के लिए गलियां चिन्हित की जाएगी जिसमें वह फेरी लगा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि मोबाइल फ़ूड वैन को भी वेंडिंग ज़ोन में शिफ्ट कराने की तैयारी हो रही है और इससे हर साल 24000 रुपये जमा कराकर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। साथ ही कहा कि इधर उधर खड़े आइसक्रीम के ठेलो से भी यातायात में समस्या होती है अतः इनके लिए भी नगर निगम द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाकर इनका स्थान चिन्हित कराने पर विचार हो रहा है।

लखनऊ के जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को निर्देश देते हुए कहा कि 1090 चौराहा, हजरतगंज चौराहा, अवध चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा तथा घण्टा घर आदि चौराहों पर यह व्यवस्था नगर निगम के साथ मिलकर जल्द लागू कराई जाए और 15 दिनों में अभियान चला कर सभी वेंडरों को वेंडिंग ज़ोन में शिफ्ट कराया जाए व नो वेंडिंग ज़ोन से अतिक्रमण को फ़ौरन हटवाने की कार्यवाही की जाए। एसपी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चौराहों की 50 मीटर की रेंज में कोई भी ऑटो, टेम्पो, रिक्शा, बस आदि के रुकने की इजाज़त नही होगी इसलिए नगर आयुक्त द्वारा 50 मीटर की दूरी की मार्किंग करने के लिए पट्टी बनवाई जाए।

जिलाधिकारी ने श्रंगीरामपुर घाट पर सफाई कराने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि लखनऊ के एंट्री पॉइंट को लेकर संज्ञान में आया है कि वहा पर गैर जनपद के डीज़ल टेम्पो का संचालन चल रहा है। इसके लिए उन्होंने आरटीओ प्रवर्तन को इन पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए आदेश दिया है। इसके बाद जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत ITMS की भी समीक्षा किया और कहा कि जानकारी में आया है कि पूरे प्रदेश की गाड़ियों का डेटा न होने की वजह से ITMS द्वारा केवल जनपद की गाड़ियों का ही के चालान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसके लिए प्रदेश भर की गाड़ियों का डेटा उपलब्ध कराने के लिए ट्रांसपोर्ट आयुक्त को पत्र भेजने के लिए कहा है।

बैठक में नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त अमित मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पूर्वी वैभव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पश्चिमी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति, अपर जिलाधिकारी भूआ प्रथम, एसपी ट्रैफिक तथा अन्य विभागीय अधिकारियों ने शिरकत किया।

About Author