झाँसी : कोरोना की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी व SSP ने संभाला मोर्चा….

District Magistrate and SSP
Jhansi

झाँसी:। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते अब हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना के  मरीज निकल रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन की अपील के बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं। इसी को देखते हुए कोरोना की इस रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी व एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है।

आपको बता दें की उन्होंने खुद बफ़र जोन और कंटेन्मेंट क्षेत्रों में फ़ालतू वाहनों से घूम रहे लोगों के वाहन सीज किये। लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को सचेत रहने के लिए भी कहा गया। बताते चले कि पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में एकदम इजाफा होने से पूरा जिला प्रशासन सतर्क है।

वहीं झांसी जिले में अब हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज निकल रहे हैं। प्रशासन की अपील के बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं। बिगड़ते हालातों से नाराज जिलाधिकारी व एसएसपी ने आज दोपहर खुद कमान संभाली और कई वाहनों की चाबियां निकालीं। झांसी में कोरोना के कुल 1471 मरीज आ चुके हैं, 885 एक्टिव केस हैं जबकि 53 मरीजों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट:-मो. तौसीफ़ क़ुरैशी….

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 + 16 =