लखनऊ में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण पर जिलाधिकारी हुए सख्त

pollution in lucknow
image source google

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सम्बंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए। शहर में प्रतिदिन जो भी प्रदुषण तेजी से फ़ैल रहा है उसके लिए हम सभी जिम्मेदार है। इस प्रदुषण के चलते हमारा जीवन अस्त वस्त हो रहा है।

राजधानी में प्रदुषण को कम करने के लिए जिलाधिकारी ने शहर के अंदर चलने वाले डीजल कमर्शियल वाहनों पर रोक लगा दी है। शहर के अंदर चलने वाले भारी वाहनों को पूरी तरह से रोक दिया गया है। और शहर के अन्दर कोई भी भारी वाहन आने पर उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कुछ समय के लिए शहर के अंदर जो भी होटल या फिर ढाबों में लकड़ी, कोयला का प्रयोग होता है उस पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। शहर में चल रहे सभी प्रकार के निर्माण कार्यो पर ग्रीन नेट लगाये जायेगे एवं कानपुर टोल प्लाजा पर प्रतिदिन तीन बार पानी का छिड़काव किया जायेगा। जब तक कि लखनऊ शहर में वायु प्रदुषण नियंत्रित नहीं हो जाता है।

जिलाधिकारी ने पुरे शहर में वायु प्रदुषण को लेकर लोगो में जागरूकता को बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए है। जिससे वायु प्रदुषण को जा जल्द ही नियंत्रित किया जा सके।

About Author