उत्कल एक्सप्रेस में निजामुद्दीन से 19 मार्च को राउरकेला जा रही है दो नन और उनके साथ दो लड़कियां से कथित दुर्व्यवहार की कहानी देश में खबरों की सुर्खियां बन गई है। जबकि मामला बिल्कुल विपरीत है. झांसी में रात्रि 8:00 बजे के आसपास उत्कल एक्सप्रेस पहुंचने पर दो नन और उनके साथ दो लड़कियों को धर्मांतरण के शक में अजय शंकर तिवारी द्वारा जीआरपी झांसी को दी गई लिखित तहरीर के बाद ट्रेन से बाहर उतारा गया. लेकिन जांच में मामला गलत निकला। जीआरपी ने उनको दूसरी ट्रेन से रवाना भी कर दिया।
केरल सरकार को दी जानकारी
जब वह युवतियां वापस केरला पहुँची तो उन्होंने इसकी जानकारी केरल सरकार और कैथोलिक विशप काउंसिल को दी। इसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि महिलाओं को बिना महिला पुलिस के जबरन उतारा गया। यह राष्ट्र भावना के विपरीत है। उन्होंने पूरे मामले की जांच का आग्रह किया है। वहीं विशप काउंसिल ने भी पीएमओ को पत्र लिखकर घटना पर कड़ा एतराज जताया है। बताते चले कि इस मामले में सियासत भी तेज हो गयी है, इस पूरे मामले में राहुल गांधी, मायावती व केरल के मुख्यमंत्री ने कड़ा एतराज जताया है।
धर्मांतरण के शक में दो ननो को स्टेशन पर उतारा, पूरे मामले में सियासत हुई तेज़, गृहमंत्री ने लिया संज्ञान#priyankagandhi #NarendraModi #religiousfreedom pic.twitter.com/SLcSXO9nhd
— Awaze Uttar Pradesh (@AwazeUttar) March 25, 2021
झांसी में 19 मार्च की देर शाम उत्कल एक्सप्रेस की बोगी का यह सीन है यहां पुलिस वाले उनसे पूछताछ के लिए जल्दी ट्रेन से उतरने के लिए कह रहे हैं. प्लेटफार्म से जीआरपी थाने ले जाया गया यहां पूछताछ के बाद शिकायत गलत पाई गई। इस पूरे मामले को गृहमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए कहा है कि दोषी कोई भी हो वो बख्शा नहीं जाएगा।
दो नैनो और दो युवतियों को ट्रेन से उतारे जाने के प्रकरण में झांसी जीआरपी एसपी सौमित्र यादव ने बताया कि यह लोग दिल्ली से राउरकेला सफर कर रहे थे। विद्यार्थी परिषद के एक व्यक्ति ने 182 कंट्रोल रूम को सूचना दी की ट्रेन में दो लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने के लिए ले जा रहे हैं।
एसपी जीआरपी झाँसी सौमित्र यादव ने कहा कि इसके लिए अजय शंकर तिवारी ने थाने में तहरीर दी थी। जांच के बाद पता चला कि दोनों लड़कियां राउरकेला उड़ीसा की थी और दोनों जन्म से ही क्रिश्चियन थी। झांसी एसपी जीआरपी सौमित्र यादव ने बताया कि 19 तारीख को ट्रेन वाले प्रकरण के संबंध में एक जांच आईजी रेलवे के आदेश पर कल दी गई है और मैं उसी जांच के तहत आया हूं, जांच की कार्रवाई चल रही है, जांच की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।