लखीमपुर मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सही जांच का दिया आश्वाशन

Source - Google

लखीमपुर कांड को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। मौर्य ने कहा कि लखीमपुर में घटी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच हो रही है। उन्होंने कहा इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

लखीमपुर के इस घटना में चार किसान समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पूरे देश की राजनीति इस घटना को लेकर गरमाई हुई है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं और किसान नेताओं द्वारा लगातार यूपी सरकार और केंद्र सरकार को घेरा जा रहा है। विपक्षी दल लगातार यूपी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह आरोपी आशीष मिश्रा को बचाने में लगी हुई है।

RLD ने लखीमपुर में हुए हिंसा पर योगी सरकार को सुनाई खरी-खरी

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जांच की जा रही है। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हम राज्य के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कोई पद या दबाव आरोपियों के काम नहीं आएगा।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × 3 =