डेंगू ने सिर्फ 5 गांवों में 150 लोगों की जान ली – अजय कुमार लल्लू

Google

लखनऊ – उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार डेंगू के मामले को लेकर बिल्कुल गंभीर नजर नहीं आ रही है आए दिन डेंगू से लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं जिसको रोकने में सरकार असफल हो रही है डेंगू अब सरकार पर कलंक सा साबित हो चुकी है।

मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से PCS अफसर बर्खास्त

5 गांवों में 150 लोगों की मौत –

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी सवालिया निशान खड़े किए, उन्होंने कहा डेंगू पूरी तरह से पूरे प्रदेश में फैल रहा है। मेरे 5 गांवों में दौरा करने के बाद यह पता चला कि वहां 150  लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार इसको लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है यदि सरकार जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो आगे डेंगू को रोकना काफी जटिल हो जाएगा। इसके अलावा अजय कुमार लल्लू ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को जल्द ही डेंगू पर कोई कदम उठाने की जरूरत है।

About Author