Delhi: लाजपत, लक्ष्मी नगर सेन्ट्रल मार्केट के बाद अब सदर बाजार बंद, जानें वजह

delhi market news
mage source - google

दिल्ली में एक के बाद एक मार्केट पर कार्यवाही की जा रही है, ऐसा कोरोना नियमों को तोड़ने की वजह से किया जा रहा है। कोरोना के मामले कम होने के बाद दिल्ली सीएम ने नियमों का पालन करते हुए मार्केट खोलने की अनुमति दी थी।

लेकिन अनलॉक होते की नियमों को तोड़े जाने का सिनसिला शुरू हो गया था। जिसकी वजह से सजा के तौर पर अगले 2 दिनों के लिए दिल्ली की सदर बाजार की रुई मंडी को बंद करने के निर्देश दिए गए है।

इससे पहले लाजपत नगर और लक्ष्मी नगर मार्केट को भी कोरोना नियम को तोड़ने की वजह से बंद किया गया था। इस समय दिल्ली में कोरोना के मामले काबू में है और सरकार पहले वाली गलतियों को दोबारा दोहराना नहीं चाहती।

राम विलास पासवान की जयंती पर भावुक हुए चिराग, तस्वीर साझा कर लिखा..

दिल्ली कोरोना केस

राजधानी दिल्ली में कल तक कोरोना वायरस के 94 नए मामले आए, 111 रिकवरी हुईं और 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके बाद अब सक्रिय मामले, 992, कुल रिकवरी 14,08,567 और कुल 24,995 मौतें हुई है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve + 14 =