दिल्ली रेप मामले को लेकर लोगों में रोष, कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने की ये मांग

delhi rape case
image source - google

सरकार के बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। जहां बेटियो के साथ हो रहे गैंगरेप जैसी वारदात के ग्राफ को बढ़ता देख दोषियों पर फांसी जैसी कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है। हाल ही में दिल्ली में एक बच्ची के साथ रेप और फिर हत्या के मामले ने लोगों को रोषित कर दिया है। इसी को लेकर संभल में लोगों ने मार्च निकला।

संभल जनपद के चंदौसी कोतवाली में बाल्मीकि समाज की लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर के रोष जताया है। आपको बता दें कि विगत समय में दिल्ली में हुई नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना ने लोगों का दिल दहला दिया है। जहां श्मशान घाट में पानी लेने गई एक बाल्मीकि समाज की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया और बाद में उसे जला दिया गया था।

मजदूर को मजदूरी मांगनी पड़ी भारी, दबंगों ने लोहे की रॉड से पीटकर ली जान

जिसको लेकर आज संभल में बाल्मीकि समाज के लोगों ने बच्ची की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। वही फव्वारा चौक चंदौसी से लेकर अंबेडकर पार्क माल गोदाम के पास तक कैंडल मार्च निकाला और रोष जताते हुए सरकार से बच्ची के दोषियों के खिलाफ फांसी की मांग की है। इससे पहले कानपुर, लखनऊ आदि जगह पर भी लोगों ने न्याय की मांग की है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve − 11 =