दिल्ली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,144 लागू प्रदर्शन किया तो…

caa
image source - ANI

CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए धारा 144 को लागू कर दिया गया है और अब प्रदर्शन या ग्रुप बना कर खड़े होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसकी सूचना लोगों को देने के लिए पुलिस ने मुस्तफाबाद और घोंडा क्षेत्रों में बैनर पर सूचना के साथ फ्लैग मार्च निकाला। जिसपर स्पष्ट लिखा हुआ है की ‘सभी को सूचित किया जाता है की यहाँ धारा 144 CRPC लागू है अतः सभी से अनुरोध है की इस क्षेत्र में एकत्रित होना और प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी’। जेटी सीपी आलोक कुमार ने बताया की हम एक संदेश देना चाहते हैं कि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। धारा 144 लागू की गई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण और शांतिपूर्ण है।

CAB विरोध प्रदर्शन के चलते मऊ में भी बंद हुई इंटरनेट सेवा

बता दें रविवार को जामिया और AMU में प्रदर्शन किया गया था। रिंग रोड के पास CAA के विरोध में हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। जिसमे 3 बसों को प्रदर्शनकारियों  ने जला दिया और मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों पर भी हमला किया । पुलिस ने बिगड़ते हालात को सँभालने के लिए पहले प्रदर्शनकारियों से अपील की और जब वो नहीं माने  तो उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इस दौरान पुलिस पर भी पथराओ किया गया, जिसमे 6 पुलिस वाले घायल हो गए।

जहाँ से भी पथराओ हो रहा था वहां पुलिस चेकिंग करने के लिए गयी। जिसमे जामिआ इस्लामिया भी शामिल था। इसके बाद पुलिस पर आरोप लगा की पुलिस बिना अनुमति के यूनिवर्सिटी में दाखिल हुई और लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्रों को पीटा। दिल्ली के सीलमपुर में कल प्रदर्शनकारियों के एक झुंड ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसमे कई पुलिस कर्मियों को चोट आयी। हालात और न बिगड़े इसलिए धारा 144 लागू कर दी गयी है। जिन क्षेत्रों में प्रदर्शन होने की संभावना है। वहां ड्रोन के जरिये नजर रखी जा रही है।

About Author