देश की राजधानी को प्रतिदिन 976 टन ऑक्सीजन की है जरूरत पर मिल रही इतनी कम

oxygen shortage in Delhi
image source - google

देश की राजधानी को प्रतिदिन 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है लेकिन अभी लगभग इसकी आधी ही मिल पा रही है। इसके साथ ही आज से शुरू हुए 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भी वैक्सीन नहीं है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे ज़िलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में परसों सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं।

ऑक्सीजन की बहुत परेशानी हो रही है। दिल्ली को ​एक दिन में 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है, कल केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। हमें आज ऑक्सीजन मिल जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 9,000 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे।

एक दिन में कोरोना का आंकड़ा 4 लाख के पार, अब आपको और हमें ही करना होगा ये काम

कल दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा था की उनके पास अभी 2 डोज़ ही है। सरकार ने वैक्सीन निर्माता कम्पनी से जल्द ही वैक्सीन भेजने को कहा है। वहीँ अब ऑक्सीजन की भी कमी हो रही है।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

one × two =