दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जनता और सरकार से अपील

Delhi Health Minister Satyendar Jain
image source - google

दिल्ली में नए लेवल पर कोरोना के मामले पहुंच गए हैं, सभी से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाएं हैं,आज भी 50% बेड उपलब्ध है इसे हम और बढ़ रहे हैं।

दिल्ली में नए लेवल पर कोरोना के मामले पहुंच गए हैं, सभी से अपील है कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। हम बेड लगातार बढ़ा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में हमने 5,000 बेड बढ़ाएं हैं,आज भी 50% बेड उपलब्ध है इसे हम और बढ़ा रहे हैं।

दिल्ली के कोविड केयर सेंटर में 5,525 बेड दिल्ली सरकार के हैं जिसमें से 2% बेड भरे हुए हैं और बाकि खाली हैं। केंद्र सरकार से हमने निवेदन किया है कि जिस लेवल पर पहले बेड उपलब्ध थे वैसे फिर से करें। उनके पास अभी 1,090 बेड हैं जबकि पहले 4,000 से ज़्यादा थे।

HM Amit Shah: आजादी के वक्त देश की जीडीपी में बंगाल का 30% योगदान था जो आज घटकर 3%..

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 10,774 नए covid-19 के मामले आये है और 48 मौतें दर्ज़ की गई।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ten + nine =