Delhi: होम आइसोलेशन का हिस्सा बनने के लिए करना होगा इस नंबर पर कॉल, घर पहुंचेगा ऑक्सीजन सिलेंडर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज कोरोना के केस और कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,500 केस आए हैं, कल कोरोना के 8,500 केस आए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 11% हो गई है, कल संक्रमण दर 12% थी। दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है।

हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 ICU बेड तैयार कर दिए, दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है।

2 घंटे में घर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का दावा

हम आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरू कर रहे हैं। हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने 8 साल के बच्चे की कराई ओपन हार्ट सर्जरी, परिजनों की खुशी से नम हुई आंखें

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

5 − 1 =