प्रदूषण ने दिल्ली की दिवाली की फीकी, सरकार ने जो फैसला किया उसपर होगा अमल

firecrackers ban in delhi
image source - google

दिल्ली में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। हालात और न बिगड़े इसके लिए दिल्ली सरकार ने इस दिवाली पर पटाखों की बिक्री व उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एस.एन. श्रीवास्तव ने बताया की इस वर्ष प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल दोनों वर्जित है। इसके लिए सख्त कानूनी प्रावधान किया गया है। जो कोई भी पटाखों का इस्तेमाल और बिक्री करते हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लाइसेंस किये गए सस्पेंड

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि जितने भी लाइसेंस जारी किए गए थे वो सस्पेंड कर दिए गए हैं। 30 नवंबर तक न तो पटाखों की कोई सेल होगी न इस्तेमाल। पेट्रोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया गया है कि वे इंटेलिजेंस को विकसित कर उल्लंघन करने वालों का पता लगाएं और सख्त कानूनी कार्रवाई करें।

अगर पब्लिक को कहीं भी पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की सूचना मिलती है तो वो तुरंत हमारे पुलिस कमांड सेंटर 112 पर सूचित करे। हमारी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और सख्त कार्रवाई करेगी।

About Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

17 − two =